Weather Update : राजस्थान के 5 जिलों में भारी से अति बारिश की चेतावनी, इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

जयपुर. राजस्थान में मानसून अब परवान पर है. शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर अभी भी जारी है. लगातार हो रही बारिश कुछ जगहों पर लोगों के लिए आफत भी बनने लगी है. हाड़ौती क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश का असर देखने को मिल रहा है. वहीं, यहां स्थित पार्वती-कालीसिंध नदी भी उफान पर है. धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा व अजमेर संभागों में बरसात होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभागों में कुछेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसर गुरुवार को करौली, बूंदी, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर में एक- दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात हो सकती है. जबकि अजमेर, जयपुर, करौली, प्रतापगढ़, दौसा, चित्तोडगढ़़ व राजसमन्द जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज जयपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
आपको बता दें, पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन दर्ज किया गया. पूर्वी राजस्थान में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश जबकि बारां, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और टोंक जिलों में एक-दो स्थानों पर अति बारिश और झालावाड़, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. जबकि बारां, सवाई माधोपुर, कोटा और बूंदी जिलों में एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश भी दर्ज की गई.
शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का तोहफा देंगे ‘सुपर फैन’, जानें कौन है ...
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज का भाव
मंत्री पुत्र हाजिर हो! आज रोहित को दिल्ली में होना है पेश, दिल्ली पुलिस ने घर ...