Weather Update: राजस्थान में बढ़ने लगी ठंड, एक सप्ताह बाद तेज हो जाएगा सर्दी का असर

जयपुर. हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के बाद प्रदेश में भी ठंड बढ़ने लगी है. रात के समय न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. प्रदेश मे सबसे कम तापमान फतेहपुर में 7.2 डिग्री दर्ज किया गया है. पूर्वी राजस्थान के सीकर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्दी बढ़ती जा रही है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक एक सप्ताह बाद सर्दी में ज्यादा तेजी होगी. जयपुर सहित अन्य जिलों में पारे में गिरावट दर्ज की गई है. दिन प्रतिदिन सर्दी में तेजी होने लगी है. लोगो ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं.राजस्थान के कई जिलों में तो सुबह कोहरा भी नजर आने लगा है. आने वाले दिनों में भी अब तेज सर्दी की संभावना है. नवंबर और दिसंबर महीने में तेज कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. ठंड से बचाव के लिए लोगों ने गर्म कपड़े खरीदने शुरू कर दिए है. सर्दी में ज्यादा तेजी होने के साथ ही तापमान में ज्यादा गिरावट के साथ हल्की सर्द हवाएं चलने की भी संभावना है.
कहा कितना न्यूनतम तापमान:
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 10 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 12 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.6 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 15.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 14.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 11.9 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 18.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 15.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 19.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 18.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 16.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 10.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 14.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 14.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.8 डिग्री फतेहपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...