Weather Update : राजस्थान में 24 घंटों में फिर लौटेगा मानसून, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

जयपुर. पिछले करीब दो सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस से त्रस्त हो चुके प्रदेशवासियों को आने वाला सप्ताह राहत दे सकता है. अगले 24 से 48 घंटों में एक बार फिर से प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी व पश्चिम बंगाल से लगने वाले क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले चौबीस घंटों के दौरान एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे रविवार व सोमवार को उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
इसके साथ ही 1 सितम्बर से 4 सितम्बर तक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
इधर, शेखावाटी में मानसून की गतिविधियों के हिसाब से खरीफ की बुवाई के बाद फसलों की बेहतर बढ़वार हो रही है. अगेती फसलों में फल व फूल बनने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं किसानों ने पछेती खेतों का निनाण करना शुरू कर दिया है. बारिश का पानी मिलने से फसलों पर नूर छा गया है. किसानों की माने तो बारिश से फसलों का बेहतर उत्पादन मिलेगा.
बहरहाल, कमजोर मानसून परेशानी का सबब बना हुआ है. लेकिन आने वाला सप्ताह बारिश के लिहाज से लोगों को राहत देने वाला साबित हो सकता है. इसके साथ ही 10 सितम्बर तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून की अच्छी बारिश लोगों को जमकर भिगो सकती है.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...