Weather Update: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज झमाझम हुई बारिश, सड़कें बनी नदियां

जयपुर. प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है. लेकिन बीते कई दिनों से गर्मी और लू के कहर से प्रदेशवासियों को निजात मिली है. जिन जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा था, वहां अब दो से 3 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है.
राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो जयपुर का तापमान भी गिरकर 38 डिग्री तक आ गया है. रात का अधिकतम तापमान भी 24 डिग्री दर्ज किया गया है, जो बीते 4 दिनों से 28 से 30 डिग्री के आस-पास चल रहा था. इस बार अप्रैल मई और जून महीने में पिछले सालों की तुलना में तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक कम रहा है. हालांकि जुलाई महीने में तापमान औसत से 2 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है.
माैसम विभाग के अनुसार फिलहाल दक्षिणी पश्चिमी मानसून उत्तरी सीमा में अभी भी बाड़मेर-भीलवाड़ा और धाैलपुर से ही गुजर रहा है. राजधानी सहित उत्तरी पूर्वी इलाकाें में एक हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा. राजधानी में इस बार औसत बारिश 71.90 मिमी के मुकाबले 38.53 मिमी बारिश हुई है, यह औसत से 47.9 फीसदी कम है.
अप्रैल, मई, जून में पिछले सालाें के मुकाबले पारा सामान्य से 2 -3 डिग्री कम रहा. हालांकि जुलाई में बारिश हाेने से दिन का तापमान जाे 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हाेता है, लेकिन इस बार सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. बीते दस साल में जुलाई का पारा पांचवीं बार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग