मौसम अपडेट: पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की संभावना, इन जिलों में छाए बादल

जयपुर. प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे. इससे रात के तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. प्रदेश के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिलों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस क्षेत्र में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, झालावाड़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हैं. इससे कहीं-कहीं पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है. वहीं गुजरात से सटे डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भी बादल छाए हुए हैं. इससे इन क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग