Rajasthan में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, आज शाम 6 से सोमवार सुबह 5 बजे तक सब बंद!

जयपुर. राजस्थान में बेकाबू कोरोना आंकड़ों को देखते हुए अब सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का फैसला लिया है. जारी आदेश के अनुसार राज्य में शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में बढ़ते कोरोना आंकड़ों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा. गहलोत ने गुरुवार देर रात अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. उसमें यह बड़ा निर्णय लिया गया. इस बैठक के बाद प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इस कर्फ्यू में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी सिलेंडर और बैंकिंग सेवाओं को छूट रहेगी. पहले से चल रही नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में इन्हें शामिल किया गया है. उधर, प्रदेश के 3 विधानसभा क्षेत्रों सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद में 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान एवं उससे जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया को कर्फ्यू से छूट दी गई है॥
लेकिन वीकेंड कर्फ्यू के दौरान तीन उपचुनाव वाले इलाकों में वोटिंग की छूट रहेगी इमरजेंसी और पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है. इन्हें छोड़ शनिवार-रविवार को पूरे प्रदेश में बाकी सेवाएं बंद रहेंगी कोरोना के मामले बढ़ते देख सरकार ने 14 अप्रैल को ही नई गाइडलाइन जारी की थी. ये आज शाम 6 बजे से लागू हो जाएंगी
वहीं मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, कर्फ्यू के दौरान पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा, प्रदेश में पहले 17 जिलों से कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों में सभी जिलों में संक्रमण तेजी से फैला है. अब प्रदेश में कोरोना के 6,658 नए मामले और 33 मौते हुई हैं. इसलिए आज वीकेंड कर्फ्यू का सख्त फैसला लिया गया है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कल शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा। आप सभी से अपील है कि कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें। #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 15, 2021
नई गाइडलाइन के ये होंगे नियम:
•आज शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू
•सभी स्कूल कॉलेज, कोचिंग होंगे बंद
•पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50% ही यात्रियों की होगी व्यवस्था
•वीकेंड लॉकडाउन में इन्हें छूट रहेगी
•सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में वोटिंग
•फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिंग सेवाएं
•लगातार प्रोडक्शन वाली फैक्ट्री, नाइट शिफ्ट वाली फैक्ट्री
•आईटी कंपनियां, केमिस्ट शॉप, जरूरी और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े दफ्तर
•शादी समारोह, मेडिकल सेवाओं से जुड़े कार्यस्थल,
•बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्री
•माल परिवहन वाले वाहन, लोडिंग अनलोडिंग में लगे लोगों को मिलेगी छूट
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...