WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा है एक नया फीचर, अनचाहे लाेगाें काे कर सकेंगे ऐसे ‘कंट्राेल’…पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली. फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप कथित तौर पर उपयोगकर्ताओं को अपने ऑनलाइन स्टेटस को ऐसे लोगों से छिपाने की अनुमति देगा, जिस पर वे भरोसा नहीं करते.
यानी हम व्हाट्सएप पर अपने ऑनलाइन स्टेटस को अपने हिसाब से नियंत्रित कर सकते हैं. एंड्रॉयड की रिपोर्ट के अनुसार एक नए गोपनीयता उपकरण (privacy tools) विकसित हो रहे हैं ताकि यह नियंत्रित किया जा सके कि उपयोगकर्ता की प्रोफाइल को कौन देख सकता है और कौन नहीं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी आपका, ‘लास्ट सीन’, ‘प्रोफाइल पिक्चर’ और ‘अबाउट’ को या तो सभी लोग, आपके कॉन्टेंक्ट, या कोई भी नहीं देख सकता है. इसके लिए कोई अनुकूल विकल्प नहीं हैं.
अब नए टूल्स से इन सीमाओं को जल्द ही हटा लिया जाएगा क्योंकि व्हाट्सएप अब स्पेशल कॉन्टेक्ट को आपका अबाउट नहीं देख पाने के लिए नए टूल्स पर काम कर रहा है.
इस विकल्प के साथ, उपयोगकर्ता अपने ‘लास्ट सीन’ समय को सभी से नहीं लेकिन अनचाहे लोगों से छिपाने में सक्षम होंगे. यह विकल्प पहले की पेशकश की तुलना में गोपनीयता पर अधिक नियंत्रण प्रदान करते हुए प्रोफाइल फोटो और बायोस का भी समर्थन करेगा.अगर कोई उपयोगकर्ता लास्ट सीन अपनी संपर्क सूची में लोगों के ग्रुप से छुपाता है, तो व्हाट्सएप बदले में उनकी जानकारी छिपा देगा.
हालांकि यह सुविधा आईओएस पर देखी गई थी, लेकिन जब भी यह प्राइमटाइम के लिए तैयार होती है, तो यह सभी स्मार्टफोन पर आ जाती है.
इससे पहले, लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन ने कहा था कि यह उन संदेशों को देखने पर काम कर रहा है जो केवल एक बार देखे जाने के बाद हमेशा के लिए गायब हो जाएंगे.
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी राहत…48 घंटे बाद होगी ...
Navjot Singh Sidhu: एक साल के लिए जेल गए सिद्धू, पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर…जानें जेल ...