WTC Final में ऋषभ पंत के अलावा दो और खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) का फाइनल खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए 24 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई है. इसमें विकेटकीपर के रूप में ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत दोनों शामिल हैं. लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पंत का प्लेइंग-11 में खेलना तय है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी पंत को इस वक्त विश्व क्रिकेट में स्टार खिलाड़ी मानते हैं. उन्हें लगता है कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में इस विकेटकीपर पर सबकी नजर रहेगी.
वॉन ने क्रिकट्रैकर को दिए इंटरव्यू में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत-न्यूजीलैंड टीम के प्रदर्शन पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनकी नजर तीन खिलाड़ियों पर जरूर रहेगी. इसमें ऋषभ पंत, काइल जेमीसन, बीजे वाटलिंग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पंत बीते कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं. खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तो उन्होंने बल्ले के साथ विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में इस खिलाड़ी पर सबकी नजर रहेगी.
पंत ने इस साल 6 टेस्ट में 515 रन बनाए
पूर्व इंग्लिश कप्तान की बातों में दम नजर आ रहा है. क्योंकि पंत ने इस साल खेले 6 टेस्ट की 10 पारियों में 64.37 की औसत से 515 रन बनाए हैं. वो एक शतक और चार अर्धशतक भी लगा चुके हैं. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल चार टेस्ट की घरेलू सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था. वो रोहित शर्मा के बाद सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय थे. पंत ने 4 टेस्ट में 270 रन बनाए थे. उस सीरीज में पंत ने ही सबसे ज्यादा 10 छक्के लगाए थे.
जेमीसन ने 6 टेस्ट में कुल 36 विकेट लिए
पूर्व इंग्लिश कप्तान न्यूजीलैंड के 6 फीट 8 इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जेमीसन से खासे प्रभावित हैं. इसकी ठोस वजह भी है. क्योंकि इस कीवी गेंदबाज ने 6 टेस्ट छोटे करियर में ही अपनी प्रतिभा दिखा दी है. जेमीसन ने अब तक खेले 6 टेस्ट में 13.27 की औसत से 36 विकेट लिए हैं. वो टेस्ट में चार बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट भी ले चुके हैं. इसके अलावा वॉन को बीजे वाटलिंग का खेल भी पसंद है. उन्हें लगता है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में इस कीवी विकेटकीपर पर सबकी नजर रहेगी.
वाटलिंग 2013 से टेस्ट में न्यूजीलैंड के फुलटाइम विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने 73 टेस्ट में 3773 रन बनाए हैं. वे 8 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट में एक शतक की बदौलत 269 रन बनाए हैं.
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
कोर्ट ने केंद्र और 16 राज्यों से मांगा जवाब – गन्ना किसानों के हैं 15,683 करोड़ ...
Gold and Silver Price Today: सोना में बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में गिरावट…जानें आज का भाव
Kanika Kapoor Wedding: एक दूजे के हुए कनिका कपूर-गौतम, जोड़े में दिखी स्ट्रांग बॉडिंग