जोधपुर. भारतीय सशस्त्र सैन्य बल के लिए सोमवार का दिन काफी ऐतिहासिक है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को पहला मेड इन इंडिया हल्का लड़ाकू विमान (Light Combat Helicopter-LCH) मिला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने LCH को औपचारिक तौर पर एयरफोर्स को समर्पित किया. हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर को ‘प्रचंड’ का नाम दिया गया है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हेलिकॉप्टर पर सवार होकर जोधपुर एयरबेस से उड़ान भी भरी. इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के साथ ही LCH को डेवलप करने वाली हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन आदि मौजूद थे.इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर की काफी कमी खली थी. उन्होंने आगे कहा, ‘इस मल्टी-रोल लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के आने के बाद भारतीय वायु सेना की भूमिका और अधिक प्रभावी रूप में हमारे सामने होगी. IAF ने न केवल राष्ट्र की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि स्वदेशी रक्षा उत्पादन को भी पूरा सहयोग किया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आजादी से लेकर अब तक भारत की संप्रभुता को सुरक्षित रखने में भारतीय वायुसेना की बड़ी शानदार भूमिका रही है.आंतरिक खतरे हों या बाहरी युद्ध, भारतीय वायुसेना ने सदैव अपने अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान की है.’