कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि इसके गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इस बीच विपक्ष ने भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता हरीश चौधरी के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर रिसर्च करवाने की मांग की है।दरअसल, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई एक पोस्ट में लिखा, ‘पोस्ट कोविड समस्याओं को लेकर डॉक्टर्स ने लगातार जनता को आगाह किया है। अब कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर उठे सवालों से जनता के मन में संशय की स्थिति पैदा हो गई है। भारत सरकार को ICMR के रिसर्चरों के माध्यम से आमजन को वास्तविकता से अवगत करवाना चाहिए और अविलंब कोविशील्ड लगवाने वाले लोगों पर रिसर्च कर पता करना चाहिए कि इसके क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। साथ ही इनसे बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए।
दूसरी तरफ बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने कहा था, ‘कोविड वैक्सीन की वजह से जो समस्या आज पूरे देश के सामने है, उससे घबराने की बजाय उसके समाधान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वैक्सीन कंपनी ने यह स्वीकार कर लिया है कि इसके साइड इफेक्ट जानलेवा हैं। अब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रही है। ऐसे में केंद्र सरकार तुरंत इसका अनुसंधान करवाकर इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम बढ़ाए, ताकि देश में जनहानि को रोकने में हम सफल हो सकें। उन्होंने कहा कि वो खुद भी यही वैक्सीन लगवा चुके हैं, इसलिए सभी देशवासियों से अपील है कि घबराएं नहीं, हमने कोविड को भी मिलकर हराया था और इसको भी हम सब मिलकर हराएंगे।