जयपुर. राजस्थान में सत्ता आई बीजेपी सरकार ने शपथ ग्रहण करने के साथ ही ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. शपथ ग्रहण के बाद कामकाज संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर सीएम भजनलाल शर्मा ने सूबे के बहुचर्चित पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने ऐलान कर दिया था. उसके बाद अब बेरोजगारों से जुड़े सबसे बड़े मुद्दे भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके तहत नई सरकार आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं की समीक्षा करेगी.जानकारी के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की आगामी भर्ती परीक्षाओं को लेकर यह समीक्षा बैठक होगी. इसके लिए सचिवालय में 28 दिसंबर को अहम बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में वीसी के माध्यम से विभागीय सचिव जुड़ेंगे. बैठक में भर्ती संबंधी सभी कार्रवाइयों पर पुनर्विचार किया जाएगा. बैठक में भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.