राजस्थान में एक ओर अपराध और भयमुक्त राज्य बनाने के लिए नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार बैठक और कड़े फैसले कर रहे हैं लेकिन जयपुर से दूर कई शहरों में अपराधियों पर नकेल कसने बहुत जरूरी हो गया है। क्योंकि 16 दिसंबर की रात सरदारशहर से दुर्भाग्यजनक तस्वीरें सामने आ रही हैं। बता दें सरदारशहर में तारानगर रोड पर स्थित पूर्व विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर रात को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ की गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्वर्गीय पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर तोड़फोड़
दरअसल, सरदारशहर में राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय पंडित भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर कुछ असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। तोड़फोड़ के दौरान भंवरलाल शर्मा की प्रतिमा को भी खंडित किया गया है। साथ ही समाधि स्थल की दीवारों पर जातिसूचक शब्द भी लिखे गए हैं, जिसको लेकर पूरे सरदारशहर में रोष का माहौल है। घटना को लेकर एसआई मंगूराम ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच करने में जुट गई है जो जिन भी असामाजिक तत्वों के द्वारा समाधि स्थल पर तोड़फोड़ की गई है।सरदारशहर से सामने आई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। ब्राह्मण समाज और सरदारशहर के विभिन्न संगठनों ने इस घटना की निंदा भी है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता पहुंचकर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए पद चिह्नों को कवर किया गया है। समाधि स्थल के अंदर रखे हुए गमले और समाधि स्थल के दीवार में लगे शीशों को भी तोड़ा गया है।