सिरोही/किशन माली – जिला पुलिस अधीक्षक सिराेही अनिल कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थाे के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मादक पदार्थाे की तस्करी पर राेकथाम व अंकुश लगाने के लिये प्रभुदयाल धानिया अति. पुलिस अधीक्षक सिराेही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिराेही के निकट सुपरविजन में कैलाशदान निपु थानाधिकारी पुलिस थाना
काेतवाली सिराेही द्वारा कार्यवाही कर अभियुक्त सुरजाराम उर्फ सोराज पुत्र करणाराम जाति जाट उम्र 26 वर्ष निवासी बडलिया पुलिस थाना झंवर जिला जाेधपुर पंश्चिम आयुक्तालय जाेधपुर काे गिरफ्तार किया गया।
– इस प्रकार है घटना
18 मई काे पुलिस को सूचना मिली की माेरस से एक सफेद रंग की क्रेटा कार पुलिस की नाकाबन्दी ताेडकर सिराेही की तरफ आ रही है जाे संदिगध है जिसका पुलिस थाना पिण्डवाडा व डीएसटी टीम द्वारा भी पिछा किया जा रहा जिस पर कैलाशदान निपु थानाधिकारी पुलिस थाना काेतवाली मय जाब्ता के सूचना अनुसार बाहरीघाटा सिराेही पर नाकाबंदी में मामुर हाेकर उक्त वाहन क्रेटा कार काे रूकवाकर तलाशी ली गई ताे उसमे कुल 190 किलाेग्राम डाेडा-पाेस्त मिला व कार चालक अभियुक्त माैके से पहाडियो में भाग गया जिसकी पहाडियो में तलाश कर गिरफ्तार किया गया।
– इस पुलिस टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम
इस कार्यवाही में कैलाशदान नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली सिरोही, अमराराम उ.नि. प्रभारी डीएसटी सिराेही, शैतान सिंह सउनि पुलिस थाना काेतवाली सिरेाही, शिवपाल सिंह स.उ.नि. डीएसटी सिराेही, हेड कॉन्स्टेबल ईश्वर सिंह डीएसटी सिराेही, कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह पुलिस थाना काेतवाली सिराेही, गणपत लाल पुलिस थाना काेतवाली सिराेही, पदमपाल पुलिस थाना काेतवाली सिराेही, सुबे सिंह पुलिस थाना काेतवाली सिराेही, नारायण लाल डीएसटी सिराेही, राकेश कुमार डीएसटी सिराेही, जितेन्द्र सिंह पुलिस थाना पिण्डवाडा और कल्याणमल पुलिस थाना पिण्डवाडा मौजूद रहे।