Corona in Jaisalmer rajasthan after Kerala: केरल के बाद अब राजस्थान में भी कोरोना लौट आया है। राजस्थान के जैसलमेर के दो युवकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है।पर्यटन नगरी जैसलमेर के सीएमएचओ डॉ. बीएल बुनकर के अनुसार दोनों युवकों को सामान्य सर्दी-जुकाम था। जांच करने पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। केरल में सामने आए कोरोना के नए वैरिएंट JN-1 की जांच के लिए दोनों युवकों के सैंपल बाहर भेजे गए हैं। सीएमएचओ बुनकर ने बताया कि दोनों युवकों की ट्रैवल हिस् खंगाली जा रही है और इनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। संदिग्धों को होम आईसोलेट किया गया है । दोनों युवकों के परिवार और संपर्क में आए लोगों का भी सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। पिछले साल जैसलमेर में कोराना से एक डेढ़ा गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। कोरोना पॉजिटिव के 92 केस सामने आए थे। दरअसल, हाल ही केरल में कोराना के नए वैरियंट JN-1 से संक्रमित मरीज मिलने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा है। कर्नाटक में तो 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।