जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर गांव मक्कासर के पास लोक परिवहन बस ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर, बस में आग लगा दी और गांव में से गुजरते हाईवे को जाम कर दिए। जिसके बाद सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे लेकिन उस से पहले ही चालक और परिचालक फरार हो गए। हालांकि इसमें सवारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों ने अधिकारियों के साथ वार्ता की। वार्ता में एसडीएम व डीटीओ व जंक्शन पुलिस थानाधिकारी व अन्य प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों की मांग थी कि लोक परिवहन बस गांव के अंदर से गुजरनी नहीं चाहिए क्योंकि गांव मक्कासर के अंदर लोक परिवहन बस से तीन से चार हादसे हो चुके हैं।
धौलपुर में कार सवार ने युवक को मारी टक्कर
इधर, धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र के बसईनवाब कस्बे में मनियां मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से पैदल जा रहा युवक करीब 20 फीट तक हवा में उछल सड़क किनारे जा गिरा। जिस रास्ते में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कार की टक्कर से युवक करीब 20 फीट तक ऊपर उछलता हुआ नजर आ रहा है।मामला यूं है कि नगला हरलाल गांव निवासी दरब सिंह पुत्र भगवान सिंह जाटव पैदल अपने घर लौट रहा था। तभी गांव के निकट ही मनियां मार्ग पर सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। युवक द्वारा सड़क को क्रॉस करते वक्त कार से टकराने से युवक फिल्मी स्टाइल में करीब 20 फीट ऊपर तक उछल गया।फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार जारी है।