Digital Museum Rajasthan Assembly :देश का पहला डिजिटल म्यूजियम राजस्थान विधानसभा में बनाया गया है। 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर इस डिजिटल संग्रहालय को सभी के लिए खोल दिया गया है। विधानसभा राजस्थान में ‘राजनीतिक आख्यान संग्रहालय’ के नाम से शुरू म्यजियम में राजस्थान के राजनीतिक, आर्थिक, कृषि और सामाजिक विकास की झलक देखने को मिलेगी।राजस्थान का यह डिजिटल संग्रहालय शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में आ गया था। वजह ये है कि इसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्रियों और विधानसभा अध्यक्षों की मोम की मूर्तियां लगाई गई हैं, जो बिन बोले बहुत कुछ कह रही है। दरअसल, कई मूर्तियों की बनावट ऐसी है कि आमजन तो क्या खुद नेता तक उसे पहचान नहीं पा रहे हैं कि ये उनकी मूर्ति है क्या?
इन मूर्तियों को बनाने वाले सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मूर्ति के बारे में तो यहां तक कहा जा रहा है कि यह मूर्ति वसुंधरा राजे में कम और अशोक गहलोत सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री ममता भूपेश में ज्यादा मिलती जुलती है।बता दें कि पूर्व सीजेआई एनवी रमना ने जुलाई 2022 में डिजिटल म्यूजियम राजस्थान का उद्घाटन किया था, मगर इसे स्कूली बच्चों के लिए अब बाल दिवस से खोला गया है। सामान्य फीस देकर म्यूजियम देखा जा सकता है। राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बाल दिवस के अवसर पर संग्रहालय स्कूली बच्चों के लिए खुला रहेगा ताकि वे संसदीय प्रणाली से परिचित हो सकें।राजस्थान विधानसभा में शुरू हुए का मकसद राजस्थान के गौरवशाली राजनीतिक इतिहास को प्रदर्शित करना, लोगों को संसदीय कार्यवाही और व्यवस्था की कार्यप्रणाली से अवगत कराना है। पूरा म्यूजियम 21,000 वर्ग फीट में बनाया गया है। इस पर 16 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। म्यूजियम के जरिए विधानसभा अध्यक्ष, सदन के नेता और विपक्ष के नेता के कर्तव्यों और भूमिकाओं का विस्तृत विवरण भी इस संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है।साथ ही डिजिटल म्यूजियम राजस्थान में यह भी बताया गया है कि विधानसभा में कानूनों को कैसे पारित किया जाता है? संग्रहालय में राजस्थान की संस्कृति और परंपरा की झलक के अलावा राजस्थान के 13 मुख्यमंत्रियों और 17 विधानसभा अध्यक्षों की मोम की मूर्तियां भी हैं। दो मंजिला संग्रहालय में राजस्थान के 200 विधायकों का डिजिटल डाटा तैयार भी किया गया है।