जयपुर । राजधानी जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत Dogma soft की ओर से सोमवार को मानसरोवर स्थित दीपशिखा स्मृति ऑडिटोरियम में 14 वां वार्षिकोत्सव में मनाया गया। कंपनी के सीईओ पवन गोदारा ने बताया की उनकी कंपनी प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अपने तीन लाख फ्रैंचाइज़ी के माध्यम से ग्रामीण व शहरी बैंकिंग और नोन बैंकिंग सेवाए उपलब्ध करवा रही है और लोगो के जीवन को आसान बनाने की और पिछ वर्षों से अग्रसर है
इस कार्यकम में संस्था से जुड़े हुए कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लोगों ने शिरकत की।
कार्यक्रम संयोजक श्याम गोदारा ने बताया कि उत्कर्ष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यकम भी हुआ। जिसमे हरियाणा सिंगर अजय हूडा ने अपने लोकप्रिय गाने जैसे कमर का कमरा, कल्लो,छन छन बोले तागड़ी कोण केव तने बहु काले की आदि से दर्शको को झूमने को मजबूर कर दिया। हूडा ने जयपुर की अपने शब्दों में तारीफ की और दर्शकों से मिले प्यार से गदगद हो गए। दिलकश शायर जुबेर अली ताबिश ने देखो मुझे गौर से देखो। .. तुमने क्या-क्या खोया है आदि शान मन मोह लिया । वीर रस के कवी श्री राम भदावर ने अपनी कविताओं श्री राम व अन्य से देश भक्ति की भर दी वही पंजाबी कलाकार जीती जगजीत ने पंजाबी साँग से सबका दिल मोह लिया
Dogma soft का 14 वाँ वार्षिक उत्सव मनाया धूमधाम से , अजय हुड्डा ने की शिरकत
Leave a comment
Leave a comment