मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गई है. राजस्थान के रहने वाले श्याम रंगीला ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी (Varanasi) से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पीएम मोदी की “हर किसी को अपनी भाषा में जवाब मिलना चाहिए” वाली टिप्पणी की नकल की. उन्होंने कहा कि वह पीएम को “उनकी ही भाषा में जवाब” देने के लिए वाराणसी आ रहे हैं.