जयपुर । राजस्थान के अजमेर के पुष्कर में गुर्जर आरक्षण आंदोलन में अहम भूमिका निभा चुके स्वर्गीय किरोड़ी बैंसला की अस्थि कलश यात्रा कर 10 सितंबर पहुंचेगी. इस दौरान 11 और 12 तारीख को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आयोजकों ने 5 लाख गुर्जर समाज के लोगों के शामिल होने का दावा किया है. तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सहित पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है. इस बीच जिला कलेक्टर अंशदीप और जिला पुलिस कप्तान चुनाराम जाट तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे और तैयारियों को देखकर जरूरी निर्देश दिये
पुष्कर के गुर्जर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आयोजक समिति के अतर सिंह गुर्जर ने बताया अस्थियों का विसर्जन पुष्कर सरोवर में 12 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा. इससे पूर्व यात्रा 10 सितंबर की शाम गुर्जर भवन पहुंचेगी. 11 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से गुर्जर संस्कृति के गीत,गोठ, रसिया, पद, अलगोजा, जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
12 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से मेला मैदान में एक सामाजिक सभा का आयोजन होगा. इस दौरान हेलीकॉप्टर के जरिए समाज के लोगों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. कार्यक्रम में 5 लाख लोगों के शामिल होने का हवाला देते हुए आयोजन समिति ने प्रशासन से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है. आयोजन समिति के अतर सिंह ने बताया कि 5 लाख लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था गुर्जर समाज के भामाशाह की ओर से की जा रही है.
कलेक्टर अर्शदीप और जिला पुलिस कप्तान ने पुष्कर पहुंच कर सभा स्थल मेला ग्राउंड, हेलीपैड, गुर्जर भवन, पुष्कर सरोवर के घाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों और आयोजकों को दिशा निर्देश भी दिए. जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन आयोजकों के लगातार संपर्क में है. प्रशासन का प्रयास इस दो दिवसीय कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का है.