khatushyammandir open or closed : खाटूश्यामजी मंदिर अनिश्चितकाल के लिए क्यों किया बंद, जानिए असली वजहराजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। श्याम भक्त 13 नवंबर 2022 को रात दस बजे के बाद से खाटू में बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी सीकर के अध्यक्ष शम्भू सिंह चौहान ने खाटू मंदिर रहने की जानकारी देने के साथ ही श्याम भक्तों से अपील की है कि सभी भक्त आगामी आदेशों के बाद ही बाबा श्याम के दर्शन करने खाटू आएं।खाटूश्यामजी मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की वजह यह बताई जा रही है कि मंदिर में श्याम भक्तों के लिण् सुलभ एवं सुगम दर्शन व्यवस्था के लिए मुख्य प्रवेश द्वार और निकासी के रास्ते का विस्तार समेत अन्य कई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के काम किए जाने हैं। खाटूश्यामजी के फाल्गुन लक्खी मेले में देशभर से लाखों श्याम भक्त यहां पहुंचते हैं। श्याम भक्तों की भीड़ के चलते अगस्त 2022 में खाटू श्याम जी मंदिर में भगदड़ मचने के कारण 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।खाटूश्यामजी फाल्गुन लक्खी मेला 2023 से पहले खाटू मंदिर में दर्शन सुविधाओं के विस्तार को लेकर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। सीकर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बैठक में निर्देश दिए कि दिन-प्रतिदिन बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बाबा श्याम के मंदिर का विस्तार फाल्गुन मेला 2023 से पहले करना जरूरी है । सीकर कलेक्टर ने कहा कि बाबा श्याम के दर्शन को आने वाले दर्शनार्थियों को सुगमतापूर्वक दर्शन हो तथा खाटूश्यामजी का समुचित विकास हो। बैठक में उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि श्याम मंदिर कमेटी द्वारा रींगस से खाटूश्यामजी तक बायीं तरफ पैदल यात्रियों के लिए पांच मीटर चौड़ा पदमार्ग बनाया जाएगा, जिसमें लाइटिंग की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने इस कार्य को शीघ्र शुरू करने तथा मण्डा सड़क मार्ग की चौड़ाई का कार्य व कस्बे की सड़कों को मेले से पूर्व ठीक कराने के निर्देश दिए। सीकर जिला कलेक्टर ने मंदिर कमेटी को लखदातार मैदान व प्रवेश द्वार पर निशान रखने के लिए व्यवस्था की जाने, लखदातार मैदान के बाहर निकास द्वार पर गेट लगाए जाने, श्याम मंदिर में दर्शन को आने वाले श्याम भक्तों को असुविधा न हो। इसके लिए दर्शन मार्ग का विस्तार किया जाए, जिससे श्याम भक्त सुगमतापूर्वक दर्शन कर सकें। बैठक में निर्णय हुआ कि फतेहाबाद धर्मशाला के सामने वाले रास्ते पर श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा सीसी रोड का निर्माण करवाया जाएगा। कृष्णा सर्किट योजना में बने रेस्ट रूम, शौचालय,आवास रूम को भी शुरू करने के निर्देश दिए।