सिरोही/किशन माली : राजस्थान पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला संयोजक चुनाराम परिहार के नेतृत्व विभिन्न मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विपिन डाबी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिहार ने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों को पिछले दो महीने का मानदेय नहीं मिला है। ऐसे में गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया है। समय पर मानदेय नहीं मिलने के कारण संविदाकार्मिक बैंक में ऋण की किश्तें भी नहीं चुका पा रहे हैं। उधर, बीकानेर निदेशालय की ओर से संविदा कार्मिकों के विभिन्न कटौती के स्पष्ट आदेश के बावजूद पीईईओ कटौती नहीं कर रहे हैं। ऐसे में बीकानेर निदेशालय ने एक फिर संविदा सेवा नियम 2022 को लेकर आदेश जारी किया है। इसमें संविदा कार्मिकों के 500 रुपए दुर्घटना बीमा, 1500 रुपए मेडिक्लेम कटौती की जाए। इसके साथ ही सेवा पुस्तिका संधारण को लागू करवाने की मांग की गई। इस अवसर पर प्रकाश कुमार, अमृतलाल, विक्रम वैष्णव, जितेन्द्र कुमार भांड समेत कई पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायक उपस्थित थे।