कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मची घमासान के बीच राहुल गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बड़ा झटका दिया है. ‘वन मैन-वन पोस्ट’ को लेकर उन्होंने कहा है कि वे आशा करते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के मद्देनजर उदयपुर में लिया गया संकल्प कायम रखा जाएगा. उन्होंने बातों में बातों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बड़ी सलाह दे दी है. दरअसल, राहुल गांधी का यह बयान उस वक्त आया है, जब सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में रुचि दिखाई है.ऐसे में सवाल उठ खड़े हुए हैं कि अगर अशोक गहलोत पार्टी अध्यक्ष बनते हैं तो फिर राज्सथान का मुखिया कौन होगा, और क्या यह सचिन पायलट के लिए एक मौका है. गौरतलब है कि गहलोत राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने कोच्चि पहुंचे. राहुल गांधी बयान के बाद यहां उनके सुर भी बदले नजर आए. अभी तक गहलोत कह रहे थे कि मैं पार्टी में तीन पोस्ट संभालने की भी बाजीगरी दिखा सकता हूं, लेकिन यहां उन्होंने कहा कि जो भी शख्स पार्टी के वरिष्ठ पद पर पहुंचे उसे केवल एक पद संभालना चाहिए. क्योंकि, उसे पूरा देश संभालना है.
Warning: Undefined array key "widget_id" in /home/dpknewsi/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 2653