जयपुर. प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने होम कोर्ट में अपराजित रहते हुए विदाई ली. घरेलू दर्शकों की हौसला अफजाई के बीच टीम ने लगातार चौथी जीत दर्ज की. मेजबान टीम ने एसएमएस इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 77वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 37-27 के बड़े अंतर से हराया. जयपुर की ये 13 मैचों में 10वीं जीत है. प्वाइंट टेबल पर 58 अंकों के साथ जयपुर पहले पायदान पर है.सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स पहले हाफ से ही हरियाणा स्टीलर्स पर हावी रही. पहले हाफ में टीम ने 16 अंक बटोरे. खास बात ये रही कि इसमें मैक्सिमम टैकल प्वाइंट थे. वहीं दूसरे हाफ में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 अंक बटोर कर मुकाबला 37-27 से अपने नाम किया.
अभिषेक ने टीम को किया मोटिवेट : जीत के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान सुनील कुमार ने अपने होम ग्राउंड पर अनबीटेबल रहने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आगे लीग में खेलने में मजा आएगा, लेकिन अभी फाइनल तक का सफर तय करना है और ट्रॉफी को दोबारा जीतना है. उन्होंने कहा कि हर मैच में टीम जीतने के लिए ही उतरती है, लेकिन आज खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उससे एक बड़े मार्जन से जीत मिली है. टीम का मोरल पूरी तरह अप है. टीम ने बहुत अच्छे मैच खेले हैं. सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि टीम मालिक अभिषेक बच्चन की उम्मीद पर खरा उतरे हैं. उन्होंने बताया कि आज भी अभिषेक बच्चन ने मुकाबले के बाद टीम को मोटिवेट किया. होम कोर्ट में चारों मैच जीतने पर बधाई भी दी है. साथ ही कहा है कि अभी लीग खत्म नहीं हुई है. अभी और प्रैक्टिस करनी है और खिताब बरकरार रखना है.
दिल्ली का विजय रथ रुका : उधर, बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 76वें मैच को गुजरात जॉइंट्स ने पांच अंकों से जीता. अपने पिछले मैच में 20 प्वॉइंट से हारने के बाद गुजरात जायंट्स ने इस मैच में दमदार वापसी की और दबंग दिल्ली को 31-26 से हराया. गुजरात के लिए नबीबख्श की अंतिम रेड मैच की निर्णायक रेड साबित हुई, जिसने टीम को फिर जीत दिलाई. पिछले सात मैचों से अजय चल रही दिल्ली का विजयरथ रुक गया. बहरहाल, अब प्रो कबड्डी लीग का कारवां बेंगलुरू जाएगा, जहां शुक्रवार से राइवलरी वीक के तहत कई रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे.