देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में मतदान हो चुका है। तेलंगाना में मतदान प्रक्रिया चल रही है। शाम 6 बजे बाद पांचो राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल जारी होंगे। देशभर में विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर सबकी निगाह है। इन पांच राज्यों के एग्जिट पोल जारी होने से एक दिन पहले शेयर मार्केट में बड़ा उछाल आया है। शेयर बाजार से जुड़े लोगों का आकलन है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव शेयर मार्केट को प्रभावित कर रहे हैं। शेयर बाजार के इस उछाल के बाद चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है। राजस्थान सहित तीन राज्यों के चुनाव परिणाम के आकलन को अब शेयर बाजार से जोड़ा जा रहा है। राजनीति के जानकारी इसे भाजपा की बढ़त से जोड़कर देख रहे हैं।
शेयर बाजार ने दिया 10 प्रतिशत रिटर्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल जारी होने से एक दिन पहले शेयर मार्केट में बड़ा उछाल देखा गया है। बाजार 66700 सेंसेक्स तक पहुंच गया है। बाजार से जुड़े विशेषज्ञों का दावा है कि बाजार ने 10 प्रतिशत रिटर्न दिया है। हालांकि आज शेयर बाजार स्थिर बना हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि शाम को एग्जिट पोल जारी होने के बाद बाजार को उठाव मिलेगा। शेयर मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि चार राज्यों में से दो में कांग्रेस सरकार आना लगभग तय माना जा रहा है। जबकि मध्य प्रदेश में टक्कर और राजस्थान में भाजपा की स्पष्ट सरकार मानी जा रही है। एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम के असर बाजार पर भी दिखाई देंगे।
शेयर बाजार अभी और उठाव लेगा
शेयर मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद इकोनॉमी में सुधार हुआ है। अब भारत की इकोनॉमी छठे स्थान पर है। आगे भी केंद्र में भाजपा की सरकार रहती है तो बाजार 10 प्रतिशत तक और उठाव ले सकता है। उनका आकलन है कि शेयर बाजार आने वाले समय में 75-76 हजार तक जा सकता है।
एग्जिट पोल के लीक होने की चर्चा
राजनीति से जुड़े लोग शेयर बाजार के उछाल को एग्जिट पोल से जोड़कर देख रहे हैं। जानकारों का कहना है कि एग्जिट पोल के डाटा कहीं लीक हुए हैं। इस वजह से बाजार ने उछाल लिया है। लेकिन बाजार से जुड़े लोगों का दावा है कि निवेश बढ़ने और भरोसे की वजह से बाजार में उठाव हुआ है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन वह यह भी स्वीकार करते हैं कि एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम शेयर बाजार को प्रभावित करेंगे।