जयपुर। कल 1 फरवरी से जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। 5 दिन तक होटल क्लार्क्स आमेर में होने वाले JLF में देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। इसमें कई विषयों पर बहस होगी। इसलिए यह उत्सव लोगों के बीच चर्चा में रहेगा। Daily Beast बताता है कि कैसे रजिस्ट्रेशन करना है अगर आप भी इसमें शामिल होना चाहते हैं, जेएलएफ में हाल ही में जो कुछ नया है, उनमें पार्किंग स्पेस की जगह, कब और कौन सा सेशन होगा और किसका होगा।
एंट्री पास कि क्या है प्रक्रिया और कितना होगा खर्चा?
फेस्टिवल में एंट्री के लिए तीन केटेगरी में पास मिलेंगे जिसके लिए अलग-अलग दाम आपको चुकाना पड़ेगा। तीन केटेगरी में –
आम प्रवेश: 200 रुपये प्रवेश: सब सेशन वेन्यू, खाद्य कोर्ट, बुक स्टोर और कला संस्थानों तक आप जा सकेंगे और यह सिर्फ एक दिन चलेगा।
स्कूल के विद्यार्थी: 100 रुपये प्रवेश पास के लिए खर्च करने होंगे और यह पास पांच दिन तक वैध होगा। इस पास से सभी सेशंस स्थान पर एक्सेस मिलेगा और पार्टिसिपेंट्स के स्थानों पर भी एक्सेस मिलेगा।
फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल पास: यह सबसे महंगे दाम वाला पास है जिससे आपको फेस्टिवल में वीआईपी फील आएगा। इसमें एक दिन में 13500 रुपए, दो दिन में 24500 रुपए, तीन दिन में 36000 रुपए, चार दिन में 46000 रुपए और पांच दिन में 56000 रुपए देना होगा। इस पास के जरिये प्राइवेट लॉन्ज का पता लगाया जा सकेगा जहाँ आप गेस्ट से मिल सकेंगे। यहां आपको रिफ्रेशमेंट भी मिलेगा। आपको एंट्री पर एक स्वागत किट मिलेगा। लंच और डिनर की सुविधा भी होगी।
क्या रहेगी समय सारणी और एंट्री के लिए क्या चाहिए दस्तावेज?
फेस्टिवल में एंट्री के लिए आपको रेजिस्ट्रशन के साथ-साथ एंट्री गेट पर गवर्नमेंट आईडी, फेस्टिवल की ओर से जारी क्यूआर कोड वाला पास दिखाना होगा। 1 से 5 फरवरी तक रोज़ाना सुबह 9.35 बजे से सेशन कि शुरुआत होगी और शाम 6.20 बजे तक डेली सभी वेन्यू पर सेशन होंगे। शाम को सात बजे से जयपुर म्यूजिक स्टेज के इवेंट होंगे, जो तीन दिन तक चलेंगे।
विश्विख्यात बैंड देंगे तीन दिन प्रस्तुति
कार्यक्रम में शुरुआती तीन दिन शाम को विश्वविख्यात बैंड प्रस्तुति देंगे। पहले दिन गीतकार और कवि अलीफ (मोहम्मद मुनीम) जयपुर म्यूजिक स्टेज पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और मंच पर उनके साथ ‘The Tap Project’ बैंड भी है। ये स्थानीय, ट्रिप-हॉप और जैज संगीत प्रस्तुत करेंगे। दिल्ली के गायक प्रभ दीप, जो अपने गाने ‘ताबिया’ के लिए प्रसिद्ध है, दो फरवरी को एक प्रस्तुति देंगे। जैज स्टाइल की प्रस्तुति, “द रिविजिट प्रोजेक्ट” उनके साथ दिखाई देगा। सलमान इलाही और हरप्रीत तीन फरवरी को प्रस्तुति देंगे। बैंड भी ‘वन चाय मेट टोस्ट’ गाता है।
म्यूज़िकल नाईट में एंट्री के लिए क्या है पास कि व्यवस्था?
एक व्यक्ति को एक दिन के लिए 950 रुपए, दो दिन के लिए 1850 रुपए और तीन दिन के लिए 2700 रुपए खर्च होता है। एक दिन का कपल टिकट 1750 रुपए, दो दिन का 3400 रुपए और तीन दिन का 4950 रुपए है। चार लोग सीजन पास में जा सकते हैं; एक दिन के लिए 3300 रुपए, दो दिन के लिए 6200 रुपए और तीन दिन के लिए 8700 रुपए का भुगतान करना होगा।
जयपुर पुस्तक मार्क का भी होगा आयोजन
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में जयपुर पुस्तक मार्क का भी आयोजन किया जायेगा जिसका पास 3500 रुपये का होगा। राइटर्स और पब्लिशिंग हाउस दोनों इसे महत्वपूर्ण पहल मानते हैं क्योंकि जिस तरह जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में म्यूजिक स्टेज इवेंट चलता है वैसे ही जयपुर बुक मार्क भी जेएलएफ में ही पांच दिन के लिए आयोजित होता है। यह बीटूबी (Business to Business) मंच की तरह काम करता है।
https://www.jaipurbookmark.org/ पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। भारतीय प्रकाशन उद्योग के प्रसिद्ध प्रकाशक इसमें भाग लेंगे। जयपुर बुक मार्क में एक दिन का टिकट 3500 रुपए होगा, दो दिन का 6000 रुपए होगा, तीन दिन का 8500 रुपए होगा, चार दिन का 11 हजार रुपए होगा और पांच दिन का 13 हजार रुपए होगा।