Rajasthan News: वसुंधरा राजे ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनने का किया दावा, जानिए क्या बोली पूर्व सीएम

0
62

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान प्रदेश में भाजपा सरकार बनने का दावा किया है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि ‘राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना तय है। सरकार बनते ही हमारी सरकार के वो सब काम शीघ्र पूरे करेंगे, जो कांग्रेस सरकार ने रोक दिए थे। ईआरसीपी योजना से जयपुर सहित कई जिलों की प्यास बुझाएंगे। जयपुर के रिंग रोड का काम जो इस सरकार ने रोक दिया, वह भी सरकार आते ही शुरू होगा। द्रव्यवती नदी जिसे इस सरकार ने वापस गंदा नाला बना दिया है, उसे भी फिर से रोशन करेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here