Rajasthan Weather Update: राजस्थान की जनता गर्मी से बुरी तरह परेशान है. अब तक गर्मी के चलते करीब 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बाड़मेर (Barmer weather news) समेत कई शहरों में गर्मी से निपटने के लिए नगर निगम सड़कों पर पानी का छिड़काव करने में जुटी है. वहीं लोग गर्मी से इतने बेहाल है कि अस्पतालों में बीमार लोगों की लाइनें लगी हुई हैं.
जून के पहले सप्ताह में सामान्य होगा अधिकतम तापमान
राजस्थान में हीट स्ट्रोक के मरीजों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालत यह है कि बॉर्डर के गांवों में तापमान 50° से पार जा रहा है. लोगों का कहना है कि ऐसी गर्मी पहले कभी नहीं देखी. वहीं जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि जून के पहले सप्ताह में प्रदेश के अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान के सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है.
सोमवार को ये रहे प्रदेश के 3 सबसे गर्म शहर
रविवार को बाड़मेर जिले का तापमान 49° दर्ज किया गया था जो सोमवार को बढ़कर 49.3° पर पहुंच गया. राजस्थान में 49.4° तापमान के साथ फलोदी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा तो बाड़मेर दूसरे और 48.7° तापमान के साथ जैसलमेर जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर रहा