सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय में स्थित रिटेनिंग ऑफिसर के सामनेअपना नामांकन प्रस्तुत किया।
इससे पहले उन्होंने सांगानेर स्थित अपने कार्यालय पर पूजा अर्चना की और अपने कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के साथ वे प्रातः काल 10:30 बजे रवाना हुए जगह-जगह परउनके समर्थको है उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने सांगानेर में अपने समर्थ को और कार्यकर्ताओं के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया औरजुलूस के रूप में बनी पार्क स्थित जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने नामांकन प्रस्तुत किया।
https://x.com/pbhardwajinc/status/1719255130334503024?s=46&t=e9bmwJ6c9tA3ViIDJ8V0YQ