राजस्थान में इन दिनों गर्मी अपने पीक पर पहुंच गई है. मंगलवार को चूरू में तापमान 50.5°C पर पहुंच गया. प्रदेश में कई जिलों में तापमान 50°C के आसपास है. गर्मी के तेवर से आम जनता के जनजीवन पर प्रभाव पड़ रहा है. गर्मी और लू के चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग गई है. ऐसे में अब मौसम विभाग की तरफ से अपडेट मिला है कि इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. प्रदेश में बुधवार को तापमान में 1-2°C की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में 1 से 2°C गिरावट होने की संभावना है. राज्य में चल रहे भीष्ण उष्ण लहर के दौर से पूर्वी राजस्थान में 30 मई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 31 मई से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 मई को राज्य के उतरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी व हल्की वर्षा होने की संभाव है. आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी, उत्तरी भागों में 1-2 जून को भी होने की प्रबल संभावना है.
कहां-कब होगी बारिश
31 मई: भरतपुर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश का अलर्ट
1 जून: भरतपुर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश का अलर्ट
2 जून: भरतपुर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश का अलर्ट
प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान (Temperature in Rajasthan)
अजमेर 43.3, भीलवाड़ा 44.0, अलवर 47.5, जयपुर 46.0, सीकर 45.3, कोटा 46.3, बाड़मेर 42.8, जैसलमेर 46.5, जोधपुर 42.3, बीकानेर 46.2, चूरू 47.7, श्रीगंगानगर 46.9, माउंट आबू 30.4, डूंगरपुर 39.3, जालौर 46.3, सिरोही 40.7, फतेहपुर सीकर 48.4, करौली 47.5 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया.