IAS Tina Dabi District Collector Jaisalmer : भारत-पाकिस्तान इंटरेनशनल बॉर्डर पर राजस्थान के जैसलमेर में पाक विस्थापितों के लिए 17 जनवरी 2023 का दिन ऐतिहासिक रहा। जैसलमेर जिला कलेक्टर आईएएस टीना डाबी की वजह से पाक विस्थापितों के चेहरे खिल उठे। भारत की नागरिकता के लिए इनका वर्षों पुराना इंतजार खत्म हो गया। दरअसल, जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता सर्टिफिकेट सौंपे। ये छह हिंदू परिवार पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत के जैसलमेर में आकर बस गए थे। पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता देने के लिए डीआरडीए हॉल में शिविर लगाया गया था।
Warning: Undefined array key "widget_id" in /home/dpknewsi/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 2653