Surya Namaskar: राजस्थान में आज एक साथ सरकारी और निजी स्कूलों में लाखों विद्यार्थियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। जयपुर,जोधपुर,भरतपुर,उदयपुर और कोटा में अद्भूत नजारा देखने को मिला।जयपुर के चौगान स्टेडियम में आयोजित हुए सूर्य नमस्कार के मुख्य कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित कई नेता शामिल हुए और बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार किया।मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुस्लिम छात्र-छात्राओं ने भी मुझे सूर्य नमस्कार के लिए बधाई दी है। कही कोई विरोध नहीं है।राजस्थान के सभी सरकारी,प्राइवेट स्कूलों में आज सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। जयपुर के चौगान स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज से प्रदेश के सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार की शुरूआत हो गई है। पिंक सिटी से लेकर सूर्य नगरी,नवाबी नगरी,झीलों की नगर और एज्यूकेशन सिटी कोटा में स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार हुआ। सूर्य सप्तमी के मौके पर आज से प्रदेश के स्कूलों में शुरू हुए सूर्य नमस्कार का आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।आपकों बता दे कि सूर्य सप्तमी के मौके पर प्रार्थन सभा के दौरान सूर्य नमस्कार के लिए शिक्षा विभाग ने पहले ही आदेश जारी कर दिए गए थे। सभी स्कूलों को पूरी गाइडलाइन भेजी गई थी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर के चौगान स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान बच्चों के साथ मंत्री दिलावर ने सूर्य नमस्कार भी किया।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज प्रदेश की सभी सरकारी-निजी स्कूलों में मुस्लिम सहित सभी जाति के बच्चों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश के किसी भी जिले,गांव या ढाणी में किसी ने कोई विरोध नहीं किया है। आज हम पूरी दुनियां और देश यह बता रहे है कि सूर्य नमस्कार कितना जरूरी है। जब में सूर्य नमस्कार में शामिल होने जा रहा था तब कई मुस्लिम भाईयों के फोन आए और उन्होने मुझे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए बधाई दी है।