Vasundhara Raje: तीन राज्यों में जबरदस्त जीत के बाद बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा नहीं कर पाई है। इसको लेकर पार्टी के बीच बैठक का दौर जारी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के लिए भाजपा की पसंद पर अनिश्चितता बनी हुई है।
हालांकि, इस बीच वरिष्ठ नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पार्टी नेतृत्व से मिलने के लिए बुधवार को नई दिल्ली पहुंची हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक, वसुंधरा राजे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय मांगा है। वे गुरुवार सुबह जेपी नड्डा से इस विषय पर चर्चा कर सकती हैं।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि आज राजस्थान को नया सीएम मिलेगा। बीजेपी हाईकमान आज साफ करेंगे कि राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। वहीं, दो बार मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सीएम पद के दावेदारों में से एक हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अनुसार, दिल्ली दौरा से पहले वसुंधरा राजे ने अपने समर्थक विधायकों से मुलाकात की थी। हालांकि, विधायकों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था। कहा था कि अगर पार्टी नेतृत्व वसुंधरा राजे को राज्य में शीर्ष पद के लिए चुनता है तो वे राजे का समर्थन करेंगे।