Rajasthan News: सिरोही में नगर परिषद सभापति व आयुक्त के खिलाफ गैंगरेप सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एक महिला ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने का झांसा देकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। सिरोही में नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा एवं आयुक्त महेंद्र चौधरी पर गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। पाली जिला निवासी महिला ने इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है। पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने के नाम पर सभापति व आयुक्त ने उसे व उसके साथ पंद्रह-बीस महिलाओं को झांसा देकर बुलाया तथा गैंगरेप किया। बाद में वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का भी आरोप है।उधर इस मामले में सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने बताया कि इस तरह का कोई मामला नहीं हुआ। उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए यह किसी का षड्यंत्र है।
नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया
पीडि़ता ने बताया कि दो-तीन माह पहले आगनबाड़ी में काम करने के लिए वह अपनी साथी महिलाओं के साथ सिरोही आई थी। इस दौरान सभापति व आयुक्त से मिलीं।
होश में आने पर मामले का पता चला
पीड़िता ने बताया कि जब सभी महिलाओं को होश आया तो उनके सिरदर्द हो रहा था। परस्पर बातचीत के बाद सभापति व आयुक्त से पूछा तो मामले का पता चला। वे दोनों व उनके दस-पंद्रह साथी हंसते हुए बोले कि हम लोगों ने इस काम के लिए ही तुम लोगों को धोखे से यहां बुलाया था। वे सभी लोग नशे की हालत में थे। ब्लैकमेल कर बना रहे अवैध सम्बंधों का दबाव पीड़िता ने आरोप लगाया कि उनके वीडियो बनाकर अब ये लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोप है कि ये लोग महिलाओं से पांच-पांच लाख रुपए मांग रहे हैं। वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर अन्य लोगों से भी उनके कहे अनुसार अवैध सम्बंध बनाने का दबाव बना रहे हैं। इन लोगों ने नौकरी का झांसा देकर इन महिलाओं से खाली कागज व स्टाम्प भी ले रखे हैं। सिरोही पुलिस उपअधीक्षक पारसाराम ने कहा कि पुलिस के पास ऐसा मामला आया है, जिसमें अभी जांच चल रही है और अनुसंधान चल रहा होने से इस मामले में अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकते।