Bhajanlal Government Action on Coaching Centres: दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद भजनलाल सरकार कोचिंग सेंटर्स पर एक्शन के मूड में आ गए हैं. लगातार दो दिनों से राजधानी जयपुर में टीम लापरवाही और नियमों की अवेहलना करने वाले कोचिंग सेंटर्स को सील कर रही है.पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ के निर्देश के बाद राजधानी जयपुर में चल रहे कोचिंग सेंटर्स की जांच की जा रही है. पुलिस ऐसे कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई कर रही हैं, जहां नियमों की पालना नहीं की जार रही. सभी अंडरग्राउंड चल रहे क्लासेज को सील किया जा रहा है.
जांच में जुटी टीमें
पुलिस ने जयपुर में करीब 400 से अधिक कोचिंग सेंटर्स और लाइब्रेरियों की जांच की. इस दौरान बहुत कोचिंग सेंटर्स में लापरवाही देखने को मिली. पुलिस ने ऐसे सेंटर्स को सील कर दिया है. पुलिस ने करीब 65 संस्थानों में सुरक्षा मानकों में कमियां मिली. जिसके चलते पुलिस ने 38 सेंटर्स को सील कर दिया और 31 सेंटर्स को नोटिस थमा दिया है.
मुख्यमंत्री ने दिए थे आदेश दिए
दिल्ली हादसे के बाद सीएम भजनलाल ने उन कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिनमें सुरक्षा नियमों की पालना नहीं हो रही थी. सीएम ने प्रदेश में ऐसी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए नगर निगम, नगर न्यास, नगर परिषद और नगर पालिकाओं समेत संस्थाओं को कोचिंग संस्थानों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.