चूरू जिले की तारानगर सीट इस बार काफी चर्चाओं में हैं. क्योंकि यहां से बीजेपी के दिग्गज नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) के लिए बुरी खबर है. उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नरेंद्र बुढ़ानियां से था. खास बात यह है कि राठौड़ सीएम पद की दौड़ में शामिल थे, लेकिन राठौड़ अपनी सीट नहीं बचा पाए गौरतलब है कि नरेंद्र बुढ़ानियां यहां से मौजूदा विधायक हैं. राजेंद्र राठौड़ इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वह 2008 में भी यहां से चुनाव लड़कर विधायक रह चुके हैं. राठौड़ ने अपना पिछला चुनाव चूरू विधानसभा सीट से लड़ा था. लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदलते हुए उन्हें तारानगर से चुनावी मैदान में उतारा है. अब इस सीट पर चौंकाने वाले रुझान सामने आए हैं.
2018 में कैसा रहा इस सीट का परिणाम
2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो उसमें कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार बदले. कांग्रेस ने नरेंद्र बुढ़ानियां को टिकट दिया तो वहीं बीजेपी ने राकेश जांगिड़ को टिकट दिया.नरेंद्र बुढ़ानियां 56,262 मत हासिल करके जीतने में कामयाब हो गए जबकि राकेश जांगिड़ को 44,413 मत मिले. अब नरेंद्र बुढ़ानियां एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं