इसके अलावा मांडविया ने कोविड टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड गाइडलाइन पर फोकस करने पर जोर दिया। उन्होंने मीटिंग में कहा कि हमें सतर्क रहना है और डर नहीं फैलाना है। मंत्री ने कहा कि मांडविया ने कहा कि हमें अलर्ट रहने की जरूरत है, घबराने की नहीं। मौजूदा वक्त में ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट देश में फैल रहा है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है।
RELATED ARTICLES
Warning: Undefined array key "widget_id" in /home/dpknewsi/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 2653